जिले में 90 कंपनियां संभालेंगी चुनावी सुरक्षा की कमान, एक-एक बूथ पर रहेगी पैरा मिलिट्री की तैनाती
मार्च


गोपालगंज, 29 अक्टूबर (हि.स.)। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा बना दिया है। जिले में अर्धसैनिक बलों की 90 कंपनियां चुनावी सुरक्षा की कमान संभालेंगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के संयुक्त निर्देशन में सुरक्षा के हर स्तर पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। जिले में तैनात की जा रही 90 कंपनियों को विभिन्न इलाकों में पहुंचाने के लिए जिला परिवहन विभाग ने 490 बस, ट्रक और स्कॉर्पियो वाहनों की व्यवस्था की है। इन वाहनों के माध्यम से अर्धसैनिक बलों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा डीएपी और होमगार्ड जवानों की आवाजाही के लिए 96 अतिरिक्त वाहनों की जरूरत बताई गई है, जिसकी व्यवस्था भी की जा रही है।

जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरन ने बताया कि चुनाव कार्यो में लगने वाहनों की कमी नहीं होगी है। इसके लिए यूपी के गोरखपुर, पडरौना, देवरिया, पूणियां और मधुबनी से बस और ट्रक के साथ छोटे वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही स्थानीय वाहन मालिकों का सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में वाहन मालिकों को वाहनों का ईंधन और आयोग के निर्धारित वाहन किराए दिए जा रहे है। वाहन चालकों को शुद्ध पेयजल, लाइट की व्यवस्था की गई है।बलों के ठहराव के लिए प्रशासन ने 135 भवनों का चयन किया है, जहां पैरामिलिट्री जवानों के रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है।

जिला प्रशासन का कहना है कि किसी भी मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी ताकि मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। डीएम ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित फ्लैग मार्च कराएं। इससे असामाजिक तत्वों में भय और मतदाताओं में सुरक्षा का विश्वास कायम रहेगा। अब तक 10 कंपनियां जिले में पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल चुकी हैं। प्रशासन ने प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी के साथ निरंतर भ्रमण करें और संवेदनशील टोलों एवं व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करें। सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों का रूट चार्ट तैयार कर चुके हैं और तैयारियों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।

एसपी ने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को चुनावी माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस और पैरा मिलिट्री बल हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। फ्लैग मार्च और नाइट पेट्रोलिंग के जरिए संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra