Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता वाले वसंतदादा चीनी संस्थान की जांच के लिए समिति गठित करने का आदेश दिया है। यह समिति चीनी संस्थान को राज्य सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के इस्तेमाल की जांच करके दो महीने में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुंबई के सह्याद्रि अतिथिगृह में कुछ दिनों पहले हुई मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट उप समिति की बैठक में मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने वसंतदादा चीनी संस्थान को दिए जाने वाले सरकारी अनुदान और राज्य के किसानों के गन्ने के बिल से संस्थान को प्रति टन एक रुपये लिए जाने का मुद्दा उठाया था। इस पर आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वसंतदादा चीनी संस्थान के संबंध में आई शिकायतों की जांच करने के लिए चीनी आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का आदेश दिया है। यह समिति 2009 से अब तक वसंत दादा चीनी संस्थान के वित्तीय व्यवहार की जांच करेगी। शरद पवार की अध्यक्षता वाले इस संस्थान के शासी मंडल में अजित पवार, जयंत पाटिल, हर्षवर्धन पाटिल, जयप्रकाश दांडेगांवकर जैसे नेता शामिल हैं।
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और किसान नेता राजू शेट्टी ने मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है। बावनकुले ने कहा कि मुख्यमंत्री अनायास किसी भी शिकायत की जांच का आदेश नहीं देते हैं। जांच में जो होगा, सब सामने आएगा, इसलिए इस जांच से किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। राकांपा एसपी के विधायक रोहित पवार ने कहा कि किसी खास मकसद से वसंतदादा चीनी संस्थान की जांच करवाई जा रही है। इस जांच से मुख्यमंत्री को कुछ हासिल नहीं होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव