संडीला एसडीएम न्यायिक बने राजघाट मेला अधिकारी
उप जिलाधिकारी न्यायिक, सण्डीला को बनाया गया राजघाट मेला अधिकारीः-जिलाधिकारी


हरदोई, 28 अक्टूबर (हि.स.) जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि आगामी 5 नवम्बर 2025 को लोगों की श्रद्वा का प्रतीक पवित्र कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर तहसील बिलग्राम के राजघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्वालु गंगा स्नान करते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि राजघाट पर 4 एवं 5 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले मेले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्वेश्य से उप जिलाधिकारी न्यायिक सण्डीला संजय कुमार अग्रहरि को मेला अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने अग्रहरि को निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल, मोबाइल शौचालय, डस्टबिन एवं साफ-सफाई आदि आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी कहा कि मेला क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही सनिश्चित करें।---------

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना