महात्मा गांधी अस्पताल के नवीनीकृत महिला हड्डी वार्ड का लोकार्पण बुधवार को
jodhpur


- जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट की पहल पर भामाशाह मूंदड़ा परिवार से करवाया तैयार

जोधपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में सदैव अग्रणी भूमिका में रहने वाले जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट की पहल पर भामाशाह के सहयोग से एमजी अस्पताल में तैयार नवीनीकृत वार्ड का बुधवार को लोकार्पण किया जाएगा। बुधवार सुबह महात्मा गांधी हॉस्पिटल में उद्योगपति एवं समाजसेवी मगराज फोफलिया , विधायक देवेंद्र जोशी एवं अन्य अतिथियों द्वारा इस वार्ड का लोकार्पण किया जाएगा।

जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग में मरीज का अत्यधिक दबाव रहता है , इसके चलते अस्पताल मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के समक्ष मरीजों की सुविधा के लिए वार्ड के नवीनीकरण करवाने का आग्रह किया।

ओझा ने बताया कि ट्रस्ट ने भामाशाह मूंदड़ा परिवार के समक्ष वार्ड के नवीनीकरण का प्रस्ताव रखा, जिस पर मूंदड़ा परिवार की ओर से इस पर अपनी सहमति जताई और स्वर्गीय गोमती देवी कपुरिया की स्मृति में लीला - बद्रीदास मुंदड़ा ने महिला हड्डी वार्ड का नवीनीकरण करवाया गया है।

ट्रस्ट सचिव शिवनारायण मूंदड़ा ने बताया कि करीब 50 लाख रुपये की लागत से यह वातानुकूलित वार्ड तैयार करवाया गया है, जिसमें मरीज के लिए 33 बैड, डॉक्टर एवं नर्सिंग रूम सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश