रायपुर : राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता की शपथ ली
राजभवन में अधिकारी-कर्मचारी सतर्कता जागरूकता की शपथ लेते हुए


रायपुर 28 अक्टूबर (हि.स.)। राजभवन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर आज मंगलवार काे अधिकारियों-कर्मचारियों ने ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति शपथ ली। यह सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में राज्यपाल के विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ‘‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी‘‘ के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजभवन की उप सचिव निधि साहू सहित राजभवन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य प्रशासनिक कार्याे में पारदर्शिता, निष्ठा और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को बढ़ावा देना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल