मंदसौरः निजी क्लिनिक पर इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
निजी क्लिनिक पर इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप


मंदसौर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में गोल चौराहा स्थित मैत्री मेडिकल सेंटर में मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय जाकिर लश्करी के रूप में हुई है।

मृतक के बेटे असलम लश्करी ने बताया कि वे अपने पिता को दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, उस समय हालत गंभीर नहीं थी। उनका आरोप है कि डॉ. राहुल सिंह सेंगर ने इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ देर बाद ही उनके पिता की मौत हो गई।

डॉ. राहुल सिंह सेंगर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मरीज पिछले कुछ दिनों से बीमार था और उसे सांस लेने में तकलीफ थी। उन्होंने बताया कि हमने मरीज को उसकी स्थिति के अनुसार आवश्यक उपचार दिया, सब कुछ रिकॉर्ड में दर्ज है। अगर परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, तो पोस्टमॉर्टम से स्थिति स्पष्ट हो सकती है। प्रथम दृष्टि में मामला हार्ट अटैक से मौत का प्रतीत होता है। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया