Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के एलिमिनेटर-3 मुकाबले में भरत हुड्डा (23 अंक) की विस्फोटक रेडिंग ने तेलुगू टाइटंस को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। मंगलवार को त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 46-39 से हराकर क्वालीफायर-2 के लिए क्वालीफाई किया, जहां बुधवार को उनका मुकाबला पुनेरी पल्टन से होगा।
पटना पाइरेट्स के लिए यह हार टूर्नामेंट का अंत साबित हुई, हालांकि अयान (22 अंक) ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता। इसी मुकाबले में अयान ने सीजन में अपने 300 रेड पॉइंट्स पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सीजन के पहले खिलाड़ी बने। वहीं, डिफेंस में नवदीप ने हाई-5 लगाकर सीजन के सबसे सफल डिफेंडर का खिताब अपने नाम किया।
मुकाबले का रोमांच
शुरुआती मिनटों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही। अयान के शानदार खेल की बदौलत पटना ने 6-3 की बढ़त बनाई और जल्द ही टाइटंस को ऑलआउट कर 10-5 की लीड ले ली। लेकिन भरत ने लगातार अंक जुटाकर स्कोर को 9-11 तक पहुंचा दिया।
ब्रेक के बाद अयान ने अपना ऐतिहासिक 300वां अंक हासिल किया, मगर शुभम ने तुरंत उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद टाइटंस ने जोरदार वापसी की। भरत की रेडिंग और शुभम के टैकल ने पटना को पहली बार सुपर टैकल की स्थिति में धकेला और टाइटंस ने आलआउट कर 20-18 की बढ़त हासिल की।
भरत की ‘सुपर रेड’ से पक्की हुई जीत
दूसरे हाफ में भरत का खेल और निखरा। उन्होंने मल्टीप्वाइंटर रेड और 10वां सुपर-10 पूरा करते हुए स्कोर को 30-20 तक पहुंचा दिया। हालांकि अयान ने एक बार फिर वापसी की कोशिश की, लेकिन टाइटंस की डिफेंस लाइन ने उन्हें बार-बार रोका।
अंतिम क्वार्टर में पटना ने टाइटंस को एक बार आलआउट कर स्कोर 37-32 कर दिया, लेकिन भरत ने सुपर रेड के साथ एक बार फिर अंतर बढ़ाया और मैच को अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ तेलुगू टाइटंस ने पहली बार सेमीफाइनल (क्वालीफायर-2) में जगह बनाई है। अब उनका सामना पुनेरी पल्टन से होगा। इस मैच का विजेता 31 अक्टूबर को दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ फाइनल खेलेगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय