Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बांसवाड़ा, 28 अक्टूबर (हि.स.)। बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना इलाके के शंभूपुरा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां केवल चर्च जाने से मना करने पर एक व्यक्ति को उसके सगे भाइयों और परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान कालू पुत्र लक्ष्मण सोलंकी भील (उम्र 35 वर्ष) निवासी शंभूपुरा के तौर पर हुई है।
मृतक की पत्नियों और अन्य परिजनों ने बताया कि कालू के भाई और कुछ अन्य रिश्तेदार उसे जबरन ईसाई धर्म स्थल चर्च ले जाना चाहते थे और वहां पादरी से मुलाकात करवाना चाहते थे।
जब कालू ने उनकी बात मानने से और चर्च जाने से साफ इनकार कर दिया, तो इससे गुस्साए भाइयों और परिवार के लोगों ने उसके साथ गंभीर मारपीट की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुस्से में उन्होंने कालू के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसे जानलेवा चोटें आईं। घायल कालू को तुरंत इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
कलिंजरा थाना पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। कलिंजरा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा दी गई प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि देर रात को भाइयों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें कालू पुत्र लक्ष्मण की मौत हो गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक कालू की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी जीवी के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और दो बेटियां हैं, जबकि दूसरी पत्नी मंगली का एक बेटा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष