शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर रिटायर्ड इंजीनियर से 1.30 करोड़ की ठगी
प्रतीकात्मक छवि


गौतमबुद्ध नगर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले एक रिटायर्ड बुजुर्ग इंजीनियर से अज्ञात साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 30 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने आज साइबर क्राइम थाने में इस बाबत मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) शैव्या गोयल ने बताया की दयादास पुत्र रामबाबू निवासी महागुन मंत्रा- दो ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 अगस्त को सीएचसीपी ग्लोबल सिक्योरिटीज नामक कंपनी की तरफ से उन्हें एक मेसेज मिला। यह कंपनी अमेरिका की है। उनसे व्हाट्सऐप के माध्यम से बातचीत कर शेयर ट्रेडिंग के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने मेसेज करने वालों की बातों पर विश्वास किया तथा उनके साथ जुड़ गए और उन्होंने इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया।

पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने शुरुआती दौर में उनसे थोड़ी-थोड़ी रकम इन्वेस्ट करवाई। उनके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम पोर्टल पर ज्यादा दिखने लगी। वह साइबर अपराधियों के झांसे में आ गए तथा धीरे-धीरे कर उन्होंने कई बार में उनके बताए हुए विभिन्न खातों में 1 करोड़ 30 लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित को ऐप पर अपनी रकम कई गुना बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसे और रकम जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने और रकम जमा करने से इनकार किया तो आरोपितों ने उनको ग्रुप से बाहर निकाल दिया। पीड़ित के अनुसार उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात 20 अगस्त से 18 अक्टूबर के बीच हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने घटना की शिकायत आज पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की रकम किन-किन खातों में ट्रांसफर हुई है। पुलिस रकम को फ्रीज करने का प्रयास कर रही है। पीड़ित की उम्र करीब 70 वर्ष है तथा वह रिटायर्ड इंजीनियर हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी