गोयल 27-28 अक्टूबर को जाएंगे ब्रुसेल्स, व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का फाइल फोटो


- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अपने यूरोपीय संघ समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे

नई दिल्‍ली, 26 अक्‍टूबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत को आगे बढ़ाने और राजनीतिक गति देने के लिए 27-28 अक्टूबर को ब्रुसेल्स का दौरा करेंगे। इस दौरान गोयल अपने यूरोपीय संघ समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक पीयूष गोयल 27-28 अक्टूबर को ब्रुसेल्स, बेल्जियम की यात्रा के दौरान यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं यूरोपीय व्यापार आयुक्त मारोस शेफोविच के साथ उच्च स्तरीय चर्चा करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में हुई 14वें दौर की बातचीत से मिली गति को आगे बढ़ाते हुए वाणिज्‍य मंत्री की यात्रा का उद्देश्य वार्ता को रणनीतिक दिशा और राजनीतिक गति प्रदान करना है।मंत्रालय के अनुसार प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के प्रमुख क्षेत्रों, जैसे बाजार पहुंच, गैर-शुल्क उपाय और नियामक सहयोग पर चर्चा होने की उम्मीद है। वाणिज्‍य मंत्री की यह यात्रा अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करने और आगे समन्वय की जरूरत वाले क्षेत्रों की पहचान करने में भी सहायक होगी।

ब्रुसेल्स में मंत्री पीयूष गोयल की आयुक्‍त शेफकोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक और उसके बाद रात्रिभोज होगा, जहां दोनों नेताओं के बीच भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने की साझा महत्वाकांक्षा की पुष्टि किए जाने की उम्मीद है। वाणिज्‍य मंत्री गोयल की ब्रुसेल्स यात्रा साझा दृष्टिकोण को ठोस परिणामों में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर