Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। सोमवार 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में कम से कम तीन कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से सिर्फ एक आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जबकि शेष दो आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इस सप्ताह स्टॉक मार्केट में किसी भी कंपनी की लिस्टिंग नहीं होने वाली है। इससे पहले 20 अक्टूबर से शुरू हुए पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में कोई भी नया पब्लिक इश्यू लॉन्च नहीं हुआ था।
इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 27 अक्टूबर को ही जयेश लॉजिस्टिक्स का 28.63 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 29 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 116 रुपये से लेकर 122 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। आईपीओ के तहत 23 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 30 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 3 नवंबर को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
इसी तरह सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 28 अक्टूबर को गेम चेंजर्स टेक्सफैब का 54.84 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू में 30 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 96 रुपये से लेकर 102 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। आईपीओ के तहत 54 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 31 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 4 नवंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
इसके अलावा बुधवार 29 अक्टूबर को औरक्ला इंडिया का 1,667.54 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस इश्यू में 31 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 695 रुपये से लेकर 730 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 20 शेयर का है। आईपीओ के तहत 2.28 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे जा रहे हैं। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 3 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद 6 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
इसके अलावा अगर रजिस्ट्रार की मंजूरी समय से मिल गई, तो 31 अक्टूबर को ही लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो सकता है। इस इश्यू की क्लोजिंग 4 नवंबर को हो सकती है। इस पब्लिक इश्यू का साइज 7,250 करोड़ रुपये से लेकर 7,350 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। हालांकि रजिस्ट्रार की मंजूरी के आधार पर इस इश्यू की लॉन्चिंग आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक