युवक की हत्या के आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल
युवक की हत्या के आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल


उन्नाव, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखपुर में शुक्रवार रात युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या करने का आरोपित शनिवार भोर में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना में शामिल दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।

ज्ञातव्य है कि अचलगंज थाना क्षेत्र के भैसई नौबस्ता ग्राम निवासी 35 वर्षीय सुखेंद्र सिंह चौहान उर्फ संजय सिंह शेखपुर क्षेत्र में अपने भाई अक्षत सिंह के साथ किराये पर रहता था। कुछ दिन पूर्व सुखेंद्र के पैर की हड्डी टूट गई थी, इससे उसके पैर में प्लास्टर चढ़ा था। वह शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे घर के पास घूम रहा था। तभी उन्नाव शुक्लागंज मुख्य मार्ग पर उत्तम हास्पिटल के सामने गुमटी रखे युवक सज्जन से उसका विवाद हो गया। सज्जन ने दो युवकों की मदद से सुखेंद्र के सिर में ईंट से कई वारकर हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपित सज्जन की तलाश कर रही थी।

सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया कि तड़के करीब चार बजे आरोपित सज्जन व उसके साथी के करोवन गांव के पास बैठे होने की जानकारी मिली।थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की गई तो अभियुक्त व उसके एक साथी द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दी गई। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई एवं उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा जबकि अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग गया। पूछताछ पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम सज्जन राठौर पुत्र स्व.लाल बहादुर निवासी वृंदावन कॉलोनी आदर्श नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष बताया । उसने बताया कि कल 24 अक्टूबर को समय करीब 22:30 बजे मैंने अपने मौसेरे भाई संतोष पुत्र स्व. कृष्ण लाल निवासी मानस विहार थाना कोतवाली सदर के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के कारण संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी भैसई नौबस्ता थाना अचलगंज वर्तमान पता गल्ला गोदाम के पीछे थाना कोतवाली सदर, की हत्या उत्तम हॉस्पिटल के सामने सिर में ईंट मारकर कर दी थी। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल उन्नाव भर्ती कराया गया है एवं फरार अभियुक्त संतोष की गिरफ्तारी के प्रयास सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित