Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात की।
शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें जारी करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उनका सान्निध्य उन्हें कर्मपथ पर अडिग रहने की ऊर्जा देता है। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का पाथेय, नीति भी है और शक्ति भी।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षणकिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार के संकल्प से उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेश और आधुनिक कनेक्टिविटी का नया केंद्र बन रहा है।
आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह एयरपोर्ट सम्पूर्ण उत्तर भारत की आर्थिक प्रगति का नया द्वार खोलेगा साथ ही रोजगार सृजन के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भरता की नई उड़ान भी प्रदान करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी