अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति पर यात्रा प्रतिबंध लगाए
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्टावो पेट्रो


वाशिंगटन/बोगोटा, 25 अक्टूबर (हि सं)। अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की सरकार पर अवैध ड्रग व्यापार रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए पेट्राे और उनके परिजनाें पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया हैं। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

ये प्रतिबंध पेट्रो, उनकी पत्नी वेरोनिका अल्कोसर और दो बेटों पर लगे हैं जाे संपत्ति जब्त करने और यात्रा पर रोक लगाने जैसे हैं। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक 2022 में पेट्रो के सत्ता में आने के बाद फसल बदलने की योजनाएं और हवाई छिड़काव कम करने की उनकी नीतियाें ने ड्रग कार्टेल को मजबूत बनाया है। इससे अमेरिका में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी काे बढ़ावा मिला।

ट्रेजरी के एक प्रवक्ता ने कहा, “राष्ट्रपति पेट्रो की ड्रग-रोधी नीतियां असफल रही हैं। काेलंबिया में कोकीन उत्पादन सबसे अधिक हाेने लगा है।”

इस बीच पेट्रो ने बोगोटा में एक टीवी भाषण में इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे “कोलंबिया की संप्रभुता पर हमला” बताया।

उन्होंने कहा कि इस साल देश में 500 टन से ज्यादा कोकीन जब्त करने का रिकॉर्ड बना है। उन्हाेंने अमेरिका में मादक पदार्थाें की बढ़ती मांग काे दाेषी ठहराते हुए कहा, “हम मादक पदार्थाें के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें बढ़ावा नहीं दे रहे।” पेट्रो ने इन प्रतिंबधाें का 'कूटनीतिक' जवाब देने की भी चेतावनी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल