ट्रेक्टर पलटने से दो किसानों की मौत
ट्रेक्टर पलटने से दो किसानों की मौत


--हादसे में 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल

हमीरपुर, 25 अक्टूबर ( हि. स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र में उमरिया गांव के पास राठ-उरई मार्ग पर आज शनिवार देर शाम ट्रैक्टर का स्टेयरिंग लॉक होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एसडीएम और सीओ राठ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी राठ भेजा गया।

चिकासी थानाक्षेत्र के बरौली खरका गांव निवासी शंकर (45) अपने ट्रैक्टर से राठ खरीददारी करने आए थे। लौटते समय ट्रैक्टर आमगांव मोड़ पर स्टेयरिंग लॉक होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सुरेश कुशवाहा (40) पुत्र सुखनंदन कुशवाहा और भैयालाल (55) पुत्र विश्वनाथ कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई। जबकि नीरज (36), विपिन राजपूत (21), चंद्रभूषण (52), नरेंद्र (40), मिथुन (20), सुरेश, भैयालाल, रोहित (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राठ कस्बे की सीएचसी में भर्ती कराया। जहां नीरज व विपिन राजपूत की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया।

मृतक सुरेश कुशवाहा के पुत्र आकाश ने बताया कि उनके पिता कछवारा लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। शनिवार को वे राठ गेहूं बेचने आए थे और लौटते समय ट्रैक्टर में सरिया और सीमेंट लाद कर आ रहे थे। मृतक भैयालाल के पुत्र बृजेंद्र ने बताया कि उनके पिता सब्जी की खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। वे अपने पीछे चार पुत्र और पत्नी सुमित्रा देवी रोते बिलखते छोड़ गए हैं।

उधर हादसे की सूचना पाकर सीओ राठ राजीव प्रताप सिंह और एसडीएम अभिमन्यु सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जारी है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा