Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल अखंड भारत के शिल्पी थे। उन्हाेंने भारत काे उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक एकजुट करने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती काे उत्तर प्रदेश में बड़े उत्साह के साथ मनाएगी। इस अवसर पर एकता की दौड़ ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। यह बात उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कही। मंत्री श्री शर्मा शनिवार काे वाराणसी पहुंचे थे और यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इसके बाद 1 से 26 नवंबर तक प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी ‘एकता पदयात्रा’ निकाली जाएगी, जिसमें पूर्व सैनिकों, अन्नदाताओं, श्रमिकों, भाजपा के अनुषांगिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गाइड को भी जोड़ा जाएगा। यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष के साथ एकता का संदेश दिया जाएगा। प्रत्येक 2 किलोमीटर पर पड़ाव होगा, जहां विभिन्न समाज के लोगों से संवाद कर एकता की भावना को और मजबूती दी जाएगी।
प्रत्येक जिले से 5 प्रतिनिधि गुजरात के करमसद जाएंगे
मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक जिले से 5 प्रतिनिधि गुजरात के करमसद जाएंगे, जो सरदार पटेल के जन्मस्थान से प्रारंभ होने वाली यात्रा में शामिल होंगे। जिले से 2 युवा मोर्चा के पदाधिकारी और 3 यूथ आइकॉन इस यात्रा में भाग लेंगे। इसके साथ ही, एक राष्ट्रीय पदयात्रा भी निकाली जाएगी, जो करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 150 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी।
विद्यालयों और पार्कों में कार्यक्रमों का आयोजन
मंत्री ने बताया कि 31 अक्टूबर को विद्यालयों और पार्कों में सरदार पटेल के महान व्यक्तित्व पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता शामिल हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ये कार्यक्रम सिर्फ औपचारिकता तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि इसमें आम जनता और हर कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बूथ स्तर से लेकर जिला पदाधिकारी तक सभी को इसमें शामिल किया जाएगा।
अखंड भारत के शिल्पी थे सरदार पटेल
मंत्री ए.के.शर्मा ने सरदार पटेल की महानता का उल्लेख करते हुए कहा कि वे अखंड भारत के शिल्पी थे। जब देश स्वतंत्र हुआ, तो अंग्रेजों ने भारत को विभाजित करने की साजिश रची थी। लेकिन सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदृष्टि से 563 रियासतों को भारत गणराज्य में विलय कर दिया, जिससे राष्ट्रीय एकता मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि आज जो भारत उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक एकजुट दिखता है, वह सरदार पटेल की देन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ताकि सरदार पटेल के योगदान को याद किया जा सके।
इस अवसर पर भाजपा के महानगर और जिला प्रभारी एमएलसी अरुण पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, विधायक टी. राम, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, अभियान के जिला संयोजक सुरेंद्र पटेल और महानगर संयोजक मधुकर चित्रांश सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी