प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत शिविरों का आयोजन
गांव के खेत में लगा सोलर पैनल।


धमतरी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में ग्रामीण उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से जोड़ने और योजना के लाभों की जानकारी देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी कुरुद संभाग अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

विद्युत वितरण केंद्र कुरुद से शन‍िवार को जारी व‍िज्ञप्‍त‍ि के अनुसार 24 अक्टूबर से सात नवम्बर 2025 तक कुल 30 ग्रामों में “पीएम एसजीएम शिविर” आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी जाएगी, जिसके अंतर्गत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर प्रति माह 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली प्राप्त की जा सकती है। यह योजना देशभर में हर घर को स्वच्छ, सस्ती और आत्मनिर्भर ऊर्जा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

ग्रामीणों की सुविधा के लिए शिविरों का आयोजन 26 अक्टूबर को कुंडेल, 27 अक्टूबर को भखारा व मगरलोड, 28 अक्टूबर को करेगा, सिंधौरीकला, बोथा (बोरसी) व हसदा, 29 अक्टूबर को बगौद, मौरिकला, गुजरा, जामगांव, पचपेडी, करेली (बी) व भोथींडीह, 30 अक्टूबर को चर्रा, 31 अक्टूबर को कातलबोड़, मंडेली, कोर्रा व गाड़ाडीह, तीन नवम्बर को राखी, मंदरौंद, सिवनीकला, पांच नवम्बर को चोरभट्टी, सेलदीप व बगौद, छह नवम्बर को नारी, भाठागांव तथा सात नवंबर को चरमुड़िया में किया जाएगा। शिविरों में बिजली विभाग के अधिकारी और तकनीकी दल ग्रामीणों को योजना की आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, सोलर रूफटाप स्थापना तथा सब्सिडी से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की मुख्य बातें

प्रत्येक पात्र परिवार को 300 यूनिट प्रति माह तक मुफ्त बिजली, तीन किलोवाट तक की सोलर प्रणाली लगाने पर केंद्र सरकार द्वारा 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी, बिजली बिल में बचत के साथ अतिरिक्त बिजली ग्रिड में बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर मिलता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा