Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बोले-काशी की सांस्कृतिक विरासत केवल इतिहास नहीं, यह हमारी आत्मा की पहचान
वाराणसी, 25 अक्टूबर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय शनिवार शाम तुलसीघाट की विश्वप्रसिद्ध लक्खा नाग नथैया मेला में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने तुलसी घाट पर लगभग 500 वर्ष पुरानी नाग-नथैया लीला को देखा। इसके बाद श्री संकट मोचन के महंत से आशीर्वाद लिया।
भगवान श्रीकृष्ण के अद्भुत स्वरूप और कालिया नाग पर नृत्य की इस लीला का साक्षी बनकर अजय राय ने कहा कि काशी की सांस्कृतिक विरासत केवल इतिहास नहीं, यह हमारी आत्मा की पहचान है। नाग-नथैया की यह प्राचीन लीला अहंकार पर विनम्रता की और अन्याय पर धर्म की विजय का प्रतीक है। काशी का हर उत्सव हमें यह सिखाता है कि भक्ति और संस्कृति के माध्यम से समाज में प्रेम, समानता और एकता का संदेश फैलाना ही सच्ची साधना है।
काशी की परम्पराएं केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि लोक जीवन की सांस्कृतिक धरोहर हैं। लक्खा मेला जैसी सदियों पुरानी परम्पराएं हमें अपनी जड़ों से जोड़ती हैं। भगवान श्रीकृष्ण की यह लीला हमें अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़े रहने और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।
लीला में पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, मनीष मोरोलिया, अरुण सोनी, घनश्याम सिंह, ओम प्रकाश ओझा, सुनील राय, सदानन्द तिवारी, रोहित दुबे, अफसर खान, अजित सिंह, खुर्सीद, इमाम रजा, अभिषेक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी