जगदलपुर : पशुधन विभाग ने गुरु गोविंद सिंह वार्ड में पशु मेला सह-प्रदर्शनी का किया आयोजन
पशुधन विभाग ने गुरु गोविंद सिंह वार्ड में पशु मेला सह-प्रदर्शनी का किया आयोजन


जगदलपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में पशुधन विकास विभाग, जगदलपुर द्वारा शनिवार को गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 36 में विकासखंड स्तरीय पशु मेला सह पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडे उपस्थित रहे। पशुधन विकास विभाग की ओर से उन्नत नस्ल के पशुपालकों को प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को जागरूक करना, उन्नत पशुओं का प्रदर्शन करना एवं पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु आवश्यक सेवाएं प्रदान करना था। मेले में मुक्त टीकाकरण, पशु बंध्याकरण, उपचार शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट पशुओं को पुरस्कृत किया गया , जिसमें दुधारू गाय : प्रथम – दिनेश बैस,उन्नत बछिया : प्रथम – योगेश नायक, स्वस्थ बछड़ा : प्रथम – श्याम सुंदर बघेल भैंसा : प्रथम – रामदास, बैल : प्रथम – अस्तु बघेल, मुर्गा : प्रथम – संजय बकरा-भेड़ : प्रथम – कृष्णा सभी श्रेणियों में द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए।

इस दाैरान महापौर संजय पांडे ने कहा कि पशु मेले में विभिन्न उन्नत और देसी नस्ल के पशुओं का प्रदर्शन किया गया। पशु रोग निदान, उपचार एवं पशुपालन की नई तकनीकों के साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वार्ड पार्षद एवं राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुक्त टीकाकरण, क्रीमी नाशक दवा वितरण और पशुधन बीमा तथा केसीसी ऋण जैसी योजनाओं की जानकारी पशुपालकों को दी गई।

इस कार्यक्रम में श्याम सुंदर बघेल, संतोष गौर, राजू बघेल एवं श्रीवर सिंह ठाकुर ने भी अपनी बातें रखी कार्यक्रम का संचालन विजमोचन देवांगन ने किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, पार्षद श्याम सुंदर बघेल, पार्षद संतोष गौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वार्ड से राजू बघेल, सुरेश कश्यप, नरेश कश्यप, बलिराम कश्यप, सूरज श्रीवास्तव, रामदास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे