Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर साधा तीखा निशाना
वाराणसी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार के नौ से 10 साल के कार्यकाल पर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दोनों सरकारों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार एससी/एसटी वर्गों के खिलाफ अपराधों में सबसे अधिक वृद्धि उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की मानसिकता का प्रमाण है।
अजय राय ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के शासन में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाओं में भयावह बढ़ोतरी हुई है। “पूरब से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक - पूरा उत्तर प्रदेश भय और अन्याय के वातावरण में जी रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लहुराबीर महामंडल नगर स्थित अपने कैंप कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह देश का ‘अमृतकाल’ नहीं, बल्कि ‘अत्याचारकाल’ बन गया है। केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार का एकमात्र लक्ष्य महंगाई, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को आगे बढ़ाना है।
अजय राय ने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि आमजन को त्योहार मनाने के लिए सोना तक बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। दीपावली के बाद छठ पर्व शुरू हो चुका है, लेकिन सरकार ने गंगा घाटों की साफ-सफाई और गंगा में निर्बाध जल प्रवाह की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की है। घाटों पर गंदगी पसरी हुई है, जिससे साफ है कि सरकार का ध्यान जनता की सुविधा नहीं, बल्कि उसे लूटने पर केंद्रित है।
प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देकर सत्ता में आए थे, वे आज ‘सबका शोषण और सबका उत्पीड़न’ करने में लगे हैं। समाज के हाशिये पर खड़े लोगों को अपमान और अमानवीयता का दंश झेलना पड़ रहा है।
अजय राय ने बिहार विधानसभा चुनाव के सवाल पर जवाब दिया कि बिहार में एनडीए और नीतीश सरकार ने जनता को सिर्फ शराब तस्करी का रोजगार दिया है। आज बिहार के किसान, युवा, दलित और पिछड़े वर्ग के लोग सरकार के कुशासन से तंग आ चुके हैं और पूर्ण बदलाव का मन बना चुके हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि रायबरेली, कानपुर, आजमगढ़, हाथरस, बलिया, मैनपुरी और फतेहपुर जैसे जिलों में वंचित वर्गों पर अत्याचार आम बात बन चुके हैं। “प्रयागराज में हाल ही में दिनदहाड़े एक पत्रकार की चाकुओं से हत्या कर दी गई। लूट, हत्या और अपहरण जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। भाजपा शासन में ‘कानून का राज’ नहीं, बल्कि ‘दबंगों का राज’ चल रहा है।
वार्ता के दौरान जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेन्द्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, सतनाम सिंह और नृपेन्द्र नारायण सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी