Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गौतमबुद्ध नगर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विश्वविद्यालय, स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिलांग/मेघालय से कोरियर से कीमती गांजा मंगवाकर सप्लाई करने वाले गैंग के आठ बदमाशों को थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया है।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने आज एक सूचना के आधार पर शिवम यादव पुत्र बबलू यादव निवासी गाजियाबाद, सारांश श्रीवास्तव पुत्र रंजन कुमार श्रीवास्तव निवासी जनपद गाजियाबाद, अमन पाल पुत्र संजय पाल निवासी जनपद मैनपुरी, आशीष कुमार झा पुत्र बासुकीनाथ झा निवासी छीजर्सी कॉलोनी नोएडा, कृष्ण राणा पुत्र छुट्टन सिंह राणा निवासी जनपद हाथरस, संजीव गुप्ता पुत्र कमल प्रसाद गुप्ता निवासी जनपद सिवान बिहार, विशाल कुमार पुत्र मणिलाल शाह निवासी मेघालय तथा विशाल सेन पुत्र विमल सेन निवासी मेघालय को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है।
उन्होंने बताया कि इनको पूर्व में थाना ईकोटेक-तीन पुलिस ने जुलाई माह मे गिरफ्तार किया था। लाखों रुपये कीमत के 41 किलो 330 ग्राम कीमती गांजा बरामद किया था। उन्होंने बताया कि ये लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि इनके इस कृत्य के चलते युवा पीढ़ी नशे की लत की शिकार हो रही है। इनका समाज में इतना भय और आतंक है कि इनके खिलाफ जनता का कोई व्यक्ति गवाही देने को तैयार नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी