Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- मंत्री सिलावट और कलेक्टर वर्मा ने किया फूड एंड ड्रग लेब का किया निरीक्षण
इंदौर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार, 27 अक्टूबर को इंदौर प्रवास के दौरान सांवेर के तलावली चांदा में 8 करोड 30 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लेब का लोकार्पण करेंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और कलेक्टर शिवम वर्मा ने शनिवार को नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लेब का निरीक्षण किया और गृह निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोकार्पण कार्यक्रम हेतु पुलिस, साफ-सफाई एवं अन्य व्यापक तैयारियां किये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर रोशन राय, गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त प्रमोद पराते, कार्यपालन यंत्री आनंद जैन, थाना प्रभारी तारेश सोनी, पार्षद योगेन्द्र गेंदर, राकेश सोलंकी, रितेश पाल, कैलाश चौहान, झोनल आफिसर संतोष घोलपूरिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंत्री सिलावट ने बताया कि 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सांवेर के तलावली चांदा में 8 करोड 30 लाख की लागत से नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लेब का लोकार्पण करेगे।
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 27 अक्टूबर को इंदौर शहर के विधानसभा क्रमांक 3 एवं 4 में अमृत-2.0 योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत राशि के 55 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मंत्री, सांसद, विधायक, सभापति, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा भारत सरकार की अमृत- 2.0 योजना अंतर्गत शहर के मध्य क्षेत्र में छावनी चौराहे से चन्द्र भागा ब्रिज तक 300 एमएम व्यास से 900 एमएम व्यास की कुल लम्बाई 3.0 किमी. की सीवर लाईन बिछाई जाने का कार्य शुभारंभ किया जाएगा। उक्त कार्य से छावनी एवं आस-पास के अन्य क्षेत्रों में मास्टर प्लान की सड़क निर्माण के पूर्व ड्रेनेज लाईन बिछाई जाने से क्षेत्र के रहवासियों को जल-मल निकासी संबंधित आवश्यक सुविधाओं व कान्ह नदी शुद्धीकरण में लाभ मिलेगा। उक्त कार्य का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ. यादव के करकमलों द्वारा किया जाएगा।
अमृत-2.0 योजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रं. 4 के अंतर्गत सुदामा नगर सेक्टर डी व ई में सीवर लाईन बिछाये जाने का राशि 30 करोड़ रुपये की लागत से कुल 34.235 किमी. सीवर लाईन बिछाने का कार्य संपादित किया जायेगा। उक्त कार्य से सुदामा नगर सेक्टर डी व ई क्षेत्र के रहवासियों को जल-मल निकासी संबंधित आवश्यक सुविधाओं का लाभ मिलेगा व विगत समय से ड्रेनेज चोकिंग की समस्या का निराकरण हो सकेगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अद्योसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रं. 3 में रामबाग चौराहे से अहिल्या आश्रम तक रिव्हर फ्रंट तक 19.25 करोड़ की लागत से कुल लंबाई 1.13 किमी. के रिव्हर फ्रंट संबंधित विकास कार्य किया जाएगा। उक्त कार्य के अंतर्गत नदी के दोनों किनारों पर सौंदर्यीकरण संबंधित कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें वाक-वे निर्माण, गेबियन वॉल, पिचिंग, स्ट्रीट लाईट व आकर्षक म्यूरल वाल आर्ट आदि कार्य किये जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्य के क्रियांवयन से उक्त क्षेत्र को एक रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर