जींद : फ्री फायर खेल युवक से ठगे 2.71 लाख
साइबर थाना।


जींद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। गांव डिंडोली के युवक ने फ्री फायर एप डाउनलोड कर खेलना शुरू किया। बातों ही बातों में साइबर ठगों ने युवक द्वारा उपलब्ध करवाए गए उसके पिता के खाते से दो लाख 71 हजार रुपये उड़ा लिए। मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शनिवार को जानकारी देते हुए गांव डिंडोली निवासी सुनील ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोजगार की तलाश में है। उसने मोबाइल फोन पर फ्री फायर गेम लोड किया हुआ है। वह फ्री फायर खेलता है। गत तीन सितंबर फायर फ्री गेम खेलते समय उस कमाने का आफर मिला। जिसमें उसे फायदा दिखाया गया। झांसें में आकर उसने सामने वाली पार्टी के साथ रुपये लगा कर फ्री फायर गेम खेलना शुरू कर दिया। उसके गेम खेलने का सिलसिला 21 अक्टूबर तक जारी रहा।

राशि रिर्टन करने की बजाय उस पर गेम खेलने का दबाव बनाया जाने लगा। जब तक उसे ठगी का अहसास होता तब तक उसके पिता के खाते से दो लाख 71 हजार 368 रुपये गायब हो चुके थे। साइबर थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को जानकारी देते हुए साइबर थाना के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि फ्री फायर खेलने के दौरान झांसा देकर धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा