Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलाैदाबाजार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चरौटी में शनिवार काे एक युवती का जला हुआ शव मिला है। गांव के बाहर बने ब्यारे में रखे पैरावट के अंदर शव बरामद किया गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतिका की पहचान चरौटी निवासी तेजस्विनी पटेल (26 साल) के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजस्विनी पटेल अपने पिता के साथ घर में रहती थी और मजदूरी करने बलौदाबाजार जाया करती थी। शुक्रवार रात उसने अपने पिता के साथ खाना खाया और साेने चली गई। इसके बाद शनिवार सुबह जब पिता ने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया। इसी बीच गांव में जली हुई लाश मिलने की सूचना पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह लाश उनकी बेटी तेजस्विनी की है।
थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि घटनास्थल पर युवती का शरीर बुरी तरह जला हुआ था, दोनों हाथ बंधे हुए थे। शरीर पर चोट के कई निशान हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जांच के बाद ही पूरे मामले का स्पष्ट होगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल