Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 25 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नालंदा के बिहारशरीफ में तीसरी जनसभा को संबोधित किया और लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को एक और मौका देने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा।
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन को दौरान कहा कि बख्तियार खिलजी ने नालंदा के पुराने विश्वविद्यालय में रखे हजारों इतिहासिक पुस्तकों को जला कर वहां की इमारतें ध्वस्त कर दिया था, लेकिन अब नालंदा विश्वविद्यालय को नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार ने पुर्नजीवित करने का काम किया है। अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की डबल इंजन की सरकार में सौ बख्तियार खिलजी जैसे लोग भी नालंदा विश्वविद्यालय के धरोहर को ध्वस्त नहीं कर सकता। अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी व नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार पूरी तरह सुरक्षित हो गया है।
अमित शाह ने कहा कि राजग की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा बिहार नक्सलवाद से मुक्त हो गया, जबकि लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार में अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार का बोलवाला था। आज के युवाओं को यह बताने की जरूरत है कि बीते सरकार में बिहार की क्या स्थिति थी, अब बिहार नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में 2000 से पहले बिहार में अपहरण, लूट, नक्सलवाद व अपराधियों का साम्राज्य कायम था।
अमित शाह ने कहा कि लालटेन युग में बिजली के लिए आंखे तरस जाती थी, लेकिन आज कटती ही नहीं है। यह सब राजग की सरकार में देखने को मिल रहा है। लालू-राबड़ी के शासनकाल में चुनाव छह-छह चरणों में होता था, लेकिन बिहार में राजग की सरकार बनने के बाद पहली बार दो चरण में मतदान कराए जा रहे हैं। इस बार यदि राजग की सरकार बनी, तो अगला चुनाव एक चरण में होगा।
अमित शाह ने कहा कि आज राजग की सरकार बनने के बाद पिछले 20 वर्ष में बिहार में एक भी नरसंहार नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को आंतकवाद से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा कि आप साथ दें ओर एक मौका मिलेगा, तो डबल इंजन की सरकार में हम पूरे बिहार को विकसित राज्य बना देंगे। पूर्व के शासनकाल में बिजली, पानी, सड़क कुछ नहीं थे, आज बिहार में सड़कों का जाल बिछ गया है।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी