Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वियना, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के युकी भांबरी और क्रोएशिया के आंद्रे गोरोनसन ने वियना ओपन 2025 के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जोड़ी ने शुक्रवार को विश्व नंबर-2 मेटे पाविच और मार्सेलो अरेवालो की जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में हराया।
भांबरी-गोरोनसन की जोड़ी को वॉकओवर से जीत मिली, क्योंकि पाविच-अरेवालो की जोड़ी चोटिल होने के कारण मुकाबले से हट गई। मैच में पहले सेट में भांबरी और गोरोनसन 6-7(6) से पिछड़ गए थे, लेकिन उन्होंने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए 6-4 से जीत दर्ज की।
गौरतलब है कि पाविच-अरेवालो की जोड़ी ने इसी साल फ्रेंच ओपन 2024 का खिताब जीता था, जहां उन्होंने इटली के सिमोने बोलेली और एंड्रिया वावासोरी को हराया था।
इस साल की शुरुआत में भी युकी भांबरी ने दुबई एटीपी 500 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में इसी जोड़ी को हराया था, तब उनके साथी इवान डोडिग थे।
भांबरी-गोरोनसन की जोड़ी अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के लुकास मीडलर और पुर्तगाल के फ्रांसिस्को कैब्राल की जोड़ी से आज भिड़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे