मालदा में लाखों के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
मालदा में लाखों के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार


मालदा, 24 अक्टूबर (हि.स)। मालदा टाउन जीआरपी पुलिस ने दो तस्करों को 2,97,500 रुपये के जाली नोटों साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सुजीत दास और मोहम्मद रबीउल है। गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार को पुलिस रिमांड आवेदन पर जंगीपुर अदालत में पेश किया गया है।सूत्रों के अनुसार, मालदा टाउन जीआरपी पुलिस ने बीती रात गुप्त सुचना पर फरक्का स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 2,97,500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। बरामद सभी नोट 500 रुपये के थे। जिसके बाद दोनों व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में जीआरपी थाने की पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति खालतीपुर से डाउन कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस लेकर फरक्का स्टेशन आए थे। गिरफ्तार किए गए लोग बरामद नकली नोटों को वहां एक व्यक्ति को देने वाले थे। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार