Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक शिक्षक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भेजकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी।
थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि पशु बाजार, सुमेरपुर निवासी 26 वर्षीय कुलदीप यादव मावईजार गांव के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक थे। वह बाइक से सजेती जा रहे थे। इस दौरान कुंडौरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने से आ रही हमीरपुर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक बस को सुमेरपुर बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों को काफी देर तक परेशानी झेलनी पड़ी और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक अविवाहित था और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता हरिनारायण यादव और मां सरोज यादव बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी। इस घटना से मृतक के परिजनों और शिक्षकों में गहरा शोक व्याप्त है।
थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की बस को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा