Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिजनौर, २४ अक्टूबर (हि. स.) | जिस युवती को गुलदार द्वारा उठा लेकर जाने की जानकारी के बाद पूरा प्रशासनिक अमला तथा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान चलाए हुए थे। इस अभियान में तीन ड्रोन भी प्रशासन द्वारा लगाए गए थे। वह युवती देहरादून में सही सलामत मिलने पर परिजनों, ग्रामीणों तथा अधिकारियों ने राहत की सांस ली | पुलिस युवती को देहरादून से ले आई तथा पूछताछ कर रही है |
मालूम हो कि, गुरुवार को लगभग 10 बजे गांव पहाड़पुर नन्हेडा़ के योगेश अपनी 20 वर्षीय पुत्री साक्षी व परिवार के साथ जंगल में गए थे। जहां साक्षी अपनी मां से शौच के लिए कहकर नहर के किनारे गन्ने के खेत में चली गई। कुछ देर में चीख की आवाज सुनने के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई तथा गुलदार द्वारा युवती को उठाकर ले जाने का शोर मच गया। इसके बाद बड़ी संख्या पर ग्रामीण खेतों में पहुंच गए। सूचना के बाद धामपुर एसडीएम ,पुलिस क्षेत्राधिकारी ,तहसीलदार तथा वन विभाग के अधिकारी भी टीम के साथ पहुंच गए जहां कई घंटे ड्रोन के साथ तलाशी अभियान चलाया गया। पर गुलदार के पंजों के कहीं निशान नहीं दिखाई देने पर पुलिस द्वारा अन्य किसी घटना की भी आशंका व्यक्त की गई |
देर शाम साक्षी का भाई के पास फोन आया कि वह देहरादून में कुशल से है। इसके बाद सारे मामले का पर्दाफाश हुआ। पुलिस देहरादून से युवती को ले आई तथा पूछताछ कर रही है | अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती का किसी युवक से लगाव है। वह योजनानुसार शौच जाने के बहाने से भाग गई | गौरतलब है कि, जनपद बिजनौर में पिछले 2 साल में 30 से अधिक व्यक्तियों की गुलदार जान ले चुके हैं तथा गुलदार का आतंक लगभग हर ग्रामीण क्षेत्रों में है |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र