राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने त्रिपुरा विश्वविद्यालय से किया एमओयू
एमओयू


--उत्तर पूर्व की सांस्कृतिक गतिविधियों को साझा करेगा उप्र : प्रो0 सत्यकाम

प्रयागराज, 24 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज और माता त्रिपुरा सुंदरी भक्ति विश्वविद्यालय, त्रिपुरा के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

यह जानकारी मुक्त विवि प्रयागराज के पीआरओ डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम और माता त्रिपुरा सुंदरी ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मसूद परवेज ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक आदान-प्रदान सांस्कृतिक आदान-प्रदान और फैकल्टी और विद्यार्थियों के बीच सहयोग स्थापित करना है।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि इस समझौते के अंतर्गत दोनों ही विश्वविद्यालय के शिक्षक एक दूसरे के अकादमिक कार्यक्रमों में सहयोग दे सकेंगे और दोनों ही विश्वविद्यालय विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों को साझा करेंगे। इसके अंतर्गत दोनों ही विश्वविद्यालय में विकसित शैक्षिक पाठ्यक्रम का ऑनलाइन आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा दूर शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में भी संयुक्त रूप से कार्य सम्पन्न होंगे। दोनों ही विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान आयोजित कर सकेंगे और सम्मेलन आयोजित हो सकेगा।

कुलपति ने बताया कि दोनों ही विश्वविद्यालय ऑडियो और वीडियो प्रोग्राम साथ-साथ बना सकेंगे। विशेष रूप से कौशलयुक्त कार्यक्रमों पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश तथा उत्तर पूर्व भारत की सांस्कृतिक गतिविधियों का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जाएगा। दोनों मुक्त विश्वविद्यालय ओ ई आर तथा मूक्स पर भी साथ काम करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र