Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हैदराबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई मीटीयर्स ने शुक्रवार को हैदराबाद के गाचीबौली इंडोर स्टेडियम में खेले गए आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पॉवर्ड बाय स्केपिया के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गोवा गार्डियंस को 3-0 (15-8, 15-8, 16-14) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शुभम चौधरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई अब दूसरे सेमीफाइनल के विजेता बेंगलुरु टॉरपीडोज़ या अहमदाबाद डिफेंडर्स से खिताबी मुकाबला खेलेगी।
गोवा ने शुरुआत में नथानियल डिकिन्सन के स्पाइक और रोहित यादव की दमदार सर्व से आक्रामक इरादे दिखाए, लेकिन शुभम चौधरी और अमित गुलिया के लगातार अटैक्स के सामने उनकी डिफेंस टिक नहीं सकी। डिकिन्सन के स्पाइक ने गोवा को सुपर पॉइंट दिलाया, मगर मुंबई की अनुशासित फॉर्मेशन ने उन्हें बढ़त बनाए रखी।
मिडल ज़ोन से प्रिंस ने गोवा के लिए काउंटर-अटैक्स की कोशिश की, लेकिन कार्तिक ने मुंबई को स्थिर रखा। शुभम के समझदारी भरे खेल ने मुंबई की त्रुटियाँ न्यूनतम रखीं। गोवा ने लय बदलने के लिए सेटर अरविंद को मैदान पर उतारा। एलएम मनोज की शानदार सुपर सर्व ने गार्डियंस को जश्न का पल दिया, लेकिन प्रिंस का ओवरहिट शॉट गोवा को सुपर पॉइंट गंवाने पर मजबूर कर गया, जिससे मुंबई ने दो सेट की बढ़त बना ली।
तीसरे सेट में अमित की सुपर सर्व ने मुंबई की पकड़ और मज़बूत कर दी। मिडल ज़ोन में पेटर ऑस्टविक ने प्रिंस के खिलाफ बाज़ी मारी, जिससे मुंबई का दबदबा कायम रहा।
विक्रम ने एक सुपर पॉइंट जीतकर गोवा के प्रशंसकों को थोड़ी उम्मीद दी, लेकिन कार्तिक ने चिराग यादव के स्पाइक को ब्लॉक करते हुए मुंबई को जीत दिलाई और टीम को फाइनल में पहुंचाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे