राजधानी दिल्ली में शनिवार से शुरू हो रहे हैं प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 के प्लेऑफ़्स
पीकेएल 12 में हिस्सा लेने वाले सभी टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ


– आठ टीमें, एक लक्ष्य – थ्यागराज इंडोर स्टेडियम में कबड्डी के दिग्गजों के बीच खिताबी मुकाबले का महायुद्ध –

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीज़न 12 के बहुप्रतीक्षित ग्रैंड प्लेऑफ़्स फेस्टिवल की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। 25 से 31 अक्टूबर तक दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में रोमांच, कौशल और जुनून से भरपूर मुकाबलों का सप्ताह शुरू होने जा रहा है। चार शहरों में खेले गए 108 रोमांचक लीग मैचों के बाद अब लीग अपने निर्णायक पड़ाव पर है, जहाँ आठ शीर्ष टीमें एक ही ट्रॉफी के लिए जंग लड़ेंगी।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी आठ क्वालिफ़ाई टीमों के कप्तान एक साथ मंच पर नज़र आए, जिससे इस सीज़न के सबसे रोमांचक चरण का औपचारिक शुभारंभ हुआ।

मशाल स्पोर्ट्स के बिज़नेस हेड और लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 ने प्रतिस्पर्धा के स्तर को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। 108 लीग मैचों में से 48 मुकाबले पाँच अंकों या उससे कम के अंतर से तय हुए, और 27 मैचों का परिणाम अंतिम 90 सेकंड में पलटा। प्लेऑफ़्स उसी जोश और रोमांच को और आगे ले जाएंगे। युवा कप्तान नेतृत्व में हैं, और रेडर्स लगातार सुपर-10 प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पीकेएल इतिहास के सबसे कड़े और रोमांचक फ़ाइनल हफ्तों में से एक होगा।”

इस सीज़न में पहली बार टाईब्रेकर्स का उपयोग हुआ, जिससे प्रतिस्पर्धा और अधिक तीव्र रही।

पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली के.सी. ने 26 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहते हुए जल्दी प्लेऑफ़्स में जगह बनाई।

बेंगलुरु बुल्स (22 अंक) तीसरे स्थान पर रहे, जबकि तेलुगु टाइटन्स, हरियाणा स्टीलर्स और यू मुम्बा 20 अंकों पर बराबरी पर रहे।

पटना पाइरेट्स के लिए यह सीज़न शानदार वापसी का रहा — सीज़न के मध्य में आख़िरी स्थान पर रहने के बावजूद, टीम ने लगातार पाँच जीत दर्ज कर प्लेऑफ़्स में सातवाँ स्थान हासिल किया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अंतिम (8वाँ) स्थान लेकर प्लेऑफ़्स लाइन-अप को पूरा किया।

असलम ईनामदार (कप्तान, पुनेरी पलटन) ने कहा, “प्लेऑफ़्स संयम और स्पष्टता की परीक्षा हैं। मैंने अपने सीनियर्स से सीखा है कि दबाव में टीम को कैसे संभालना है — कैसे मोटिवेट करना है और स्थिति को पढ़ना है। हमारा ध्यान अनुशासन और आत्मविश्वास बनाए रखने पर है।”

आशु मलिक (कप्तान, दबंग दिल्ली के.सी.) ने कहा, “प्लेऑफ़्स में हर रेड और हर टैकल निर्णायक हो सकता है। मैंने सीखा है कि शांत रहना ही सबसे बड़ी ताकत है। हम पूरे सीज़न मेहनत करते आए हैं, और अब वक्त है अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का।”

प्लेऑफ़्स शेड्यूल

25 अक्टूबर: प्ले-इन मुकाबलों से शुरुआत होगी — मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स भिड़ेंगे जयपुर पिंक पैंथर्स से, जबकि दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स का सामना होगा यू मुम्बा से।

विजेता टीमें अगले दौर में प्रवेश करेंगी।

26 अक्टूबर: एलिमिनेटर चरण की शुरुआत — प्ले-इन विजेता एलिमिनेटर 1 में भिड़ेंगे, वहीं बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स आमने-सामने होंगे मिनी क्वालिफ़ायर में।

27 अक्टूबर: एलिमिनेटर 2 में, एलिमिनेटर 1 के विजेता का सामना बुल्स और टाइटन्स मैच के हारने वाले से होगा। इसी दिन शीर्ष दो टीमें क्वालिफ़ायर 1 में फ़ाइनल में जगह के लिए भिड़ेंगी।

28 अक्टूबर: एलिमिनेटर 3 में एलिमिनेटर 2 और मिनी क्वालिफ़ायर के विजेता आमने-सामने होंगे।

29 अक्टूबर: क्वालिफ़ायर 2 का मुकाबला क्वालिफ़ायर 1 के हारने वाले और एलिमिनेटर 3 के विजेता के बीच होगा।

31 अक्टूबर: महाफाइनल — इस सीज़न का विजेता तय होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे