उज्जैनः शालेय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में इंदौर व भोपाल संभागों का दबदबा
मुकाबले का दृश्य


उज्जैन, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्षीरसागर स्टेडियम स्थित कुश्ती एरिना में शालेय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को इंदौर व भोपाल संभागों का दबदबा रहा।

खेले जा रहे ग्रीको रोमन बालक 19 आयु वर्ग के मुकाबलों में इंदौर व भोपाल संभागों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की। शुक्रवार दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ हुए इन मुकाबलों में उज्जैन संभाग के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भी अच्छी सफलता प्राप्त की । प्रतियोगिता के संयोजक रामेश्वर देपन ने बताया कि 25 अक्टूबर को ग्रीको रोमन में बालक (17 आयु समूह) के मुकाबले खेले जावेंगे। साथ ही 14 आयु समूह में फ्री स्टाइल में बालक व बालिका वर्ग के मुकाबले सम्पन्न होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल