नेपाल में जेन जी समूहों के तरफ से अब तक 15 नए राजनीतिक दल के पंजीकरण के लिए आवेदन
निर्वाचन आयोग


काठमांडू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल के निर्वाचन आयोग ने 5 मार्च, 2026 को होने वाले आगामी प्रतिनिधि सभा चुनावों में सहभागी होने के लिए अब तक जेन जी समूहों के तरफ से 15 नए राजनीतिक दलों के पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया है।

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई ने कहा कि पार्टियां आम तौर पर किसी भी समय पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकती हैं, लेकिन हाल ही में हुए जेन-जी आंदोलन के बाद उनके तरफ से भी तक 15 नए राजनीतिक दलों की मान्यता के लिए आवेदन दिया गया है।

आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि इन नए दलों के दस्तावेजों की कानूनी जांच की जा रही है और इसकी सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए दलों को मान्यता दी जाएगी।

हाल के आवेदकों में धरान के मेयर हर्क साम्पाङ्ग के नेतृत्व में श्रम संस्कृति पार्टी, गोपीलाल न्यौपाने के नेतृत्व वाली नेपाल लिबरल पार्टी, डॉ. सुरेंद्र भंडारी के नेतृत्व में नेपाल सिटीजन पार्टी और दिनेश राज प्रसाई के नेतृत्व में गतिशील लोकतांत्रिक पार्टी शामिल हैं।

इसी तरह दलित जेन जी समूह के नेतृत्वकर्ता हीरा प्रसाद सोटी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जेन जी पार्टी नेपाल ने भी अनुरोध करते हुए आवेदन किया है। भट्टराई ने कहा कि आयोग पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर निर्णय लेने के लिए मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करने वालों दलों को मान्यता दी जाएगी।

आवेदन जमा करने वाले जेन जी दलों में से उज्जयालो नेपाल और राष्ट्रीय परिवार पार्टी सहित कुछ के दस्तावेज अभी भी पूरे नहीं हुए हैं।

निर्वाचन आयोग आम तौर पर पूर्ण दस्तावेज प्राप्त करने के 45 दिनों के भीतर निर्णय जारी करता है।

वर्तमान में, नेपाल में 124 पार्टियां पंजीकृत हैं।

20 सितंबर को अनुमोदित चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, आयोग 11 नवंबर को चुनाव पंजीकरण के लिए एक नोटिस प्रकाशित करेगा, जिसमें पार्टियों को 17 से 26 नवंबर तक 10 दिनों का समय दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास