किसान की संदिग्ध मौत से परिजन सहमे, पुलिस ने शुरू की जांच
रोते बिलखते परिजन


भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस

हमीरपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिहूनी कला में शुक्रवार को एक किसान का शव उसके घर में मृत अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। मौत का कारण अज्ञात होने पर मृतक के भतीजे ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।

मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहूनी कला निवासी मनीष यादव पुत्र कल्लू उर्फ रामगोपाल यादव ने पुलिस को सूचना दी कि आज जब उसने अपने चाचा रामप्रकाश (50) को देखा, तो वे घर में मृत अवस्था में पाए गए। मनीष यादव ने बताया कि उसके चाचा रामप्रकाश पेशे से किसान थे और उनकी शादी नहीं हुई थी। वह शराब पीने के आदी थे। उनकी अचानक मृत्यु हो जाने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मौत के कारणों पर संदेह जताते हुए भतीजे मनीष यादव ने मुस्करा थाने पहुंचकर थाना प्रभारी योगेश तिवारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। पत्र में मांग की गई है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाए, ताकि यह पता चल सके कि रामप्रकाश की मृत्यु कैसे हुई और इसके पीछे कोई अज्ञात कारण तो नहीं है। मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने शुक्रवार को शाम बताया कि मृतक के भतीजे की ओर से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा और उसी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा