प्रयागराज में शुरू हुई ‘एक्ट इट आउट’ थिएटर वर्कशॉप
थिएटर वर्कशॉप


-नवोदित कलाकारों को मिलेगा रंगमंच का प्रशिक्षण

प्रयागराज, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज द्वारा “एक्ट इट आउट-7 दिवसीय थिएटर वर्कशॉप“ का आयोजन आज से महाराष्ट्र लोक सेवा मण्डल, अलोपीबाग में प्रारम्भ हुआ। कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 10 बजे आयोजित की जा रही है, जिसमें थिएटर की मूल बातें, शारीरिक व्यायाम, उच्चारण, स्क्रिप्ट रीडिंग, रस-भाव और इम्प्रोवाइजेशन जैसी बुनियादी तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह जानकारी संस्थान के अध्यक्ष अभिलाष नारायण ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का संचालन अजय मुखर्जी के पर्यवेक्षण में तथा कार्यशाला का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी एवं रिसर्च स्कॉलर अरुण श्रीवास्तव (राजस्थान विश्वविद्यालय) द्वारा किया जा रहा है। अरुण श्रीवास्तव मंडी स्कूल ऑफ ड्रामा एवं पॉन्डिचेरी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथम दिन की कार्यशाला में प्रतिभागियों को रंगमंच की मूल अवधारणाओं से परिचित कराया गया। शारीरिक व्यायामों के साथ-साथ विज़न, इमैजिनेशन और इम्प्रोवाइजेशन की बारीकियों पर भी चर्चा की गई। वरिष्ठ प्रशिक्षक ने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कैसे एक कलाकार अपने शरीर, मन और कल्पना के संतुलन से मंच पर सशक्त अभिव्यक्ति दे सकता है।

अंत में अध्यक्ष ने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों की रचनात्मकता और अभिनय कौशल को निखारने के उद्देश्य से विभिन्न समूहगत गतिविधियां और लघु नाट्य प्रस्तुतियां आयोजित की जाएगी। अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संस्थान के सचिव ने बताया कि संस्थान स्थानीय रंगकर्म को सशक्त बनाने और नए कलाकारों को मंच पर पहचान दिलाने को प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र