Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाशिंगटन, 22 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दूसरी शिखर वार्ता फिलहाल नहीं होगी। यह वार्ता बुडापेस्ट में प्रस्तावित थी। एक प्रशासनिक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि दोनों नेताओं के बीच निकट भविष्य में शिखर सम्मेलन की कोई योजना नहीं है। यह बदलाव ट्रंप की गुरुवार को एक फोन कॉल के बाद दिए गए बयान के बाद हुआ है। ट्रंप ने कहा था कि वह दोनों दो सप्ताह के भीतर मिलेंगे।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह नहीं चाहते कि यह मुलाकात समय की बर्बादी हो। हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि वह रूसी नेता से अभी भी मिल सकते हैं, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि यह अब उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता नहीं है। राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा, हम अगले दो दिनों में आपको सूचित करेंगे कि हम क्या कर रहे हैं।
ट्रंप ने पिछले गुरुवार को कहा था कि अमेरिका और रूस “इस बात पर सहमत हुए हैं कि अगले सप्ताह हमारे उच्च स्तरीय सलाहकारों की बैठक होगी।” इसके बाद अधिकारियों ने उम्मीद जताई थी कि विदेशमंत्री मार्को रुबियो अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मिलकर ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन की नींव रखेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि राजनयिक संपर्क भी अब नहीं हो रहा है। एक सूत्र ने बताया कि रुबियो और लावरोव की यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के संभावित अंत को लेकर अलग-अलग उम्मीदें थीं। रुबियो और लावरोव ने सोमवार को फोन पर बात की। प्रशासनिक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि रुबियो और लावरोव के बीच बातचीत सार्थक रही। इसलिए, दोनों के बीच आमने-सामने की मुलाकात जरूरी नहीं है। राष्ट्रपति ट्रंप की निकट भविष्य में पुतिन से मुलाकात की कोई योजना नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद