हिमाचल में सीजन की दूसरी बर्फबारी, चम्बा में हिमखंड गिरने से 250 भेड़ें मरीं, रोहतांग में सैलानियों ने उठाया आंनद
हिमाचल में बर्फबारी


हिमखंड गिरने से भेड़ों की मौत


शिमला, 22 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में मौसम ने फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई पर्वतीय इलाकों में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। ताज़ा हिमपात से लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू औऱ चम्बा जिलों की ऊंची चोटियां सफेद चादर में ढक गई हैं। वहीं, अचानक मौसम बिगड़ने से चम्बा जिले के जरासू जोत में बड़ा हादसा हो गया, जहां बर्फबारी के बीच हिमखंड गिरने से करीब 250 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। यह झुंड भेड़पालकों का था जो अपने 600 भेड़-बकरियों के साथ बड़ा भंगाल से होली होते हुए कांगड़ा की ओर जा रहे थे। हादसे के समय दो भेड़पालक भी मौके पर मौजूद थे, जो सुरक्षित बच गए।

घटना की जानकारी मिलते ही चम्बा की न्याग्रां पंचायत से एक रेस्क्यू टीम तुरंत रवाना हुई। टीम ने कठिन मौसम और फिसलन भरे रास्तों के बीच राहत कार्य चलाकर दोनों भेड़पालकों और बची हुई भेड़-बकरियों को सुरक्षित निकालकर होली पहुंचाया। प्रशासन ने क्षेत्र में बर्फबारी से प्रभावित लोगों और पशुपालकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

इधर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में रातभर हल्की बर्फबारी हुई। मनाली, रोहतांग, मढ़ी और सोलंगनाला की पहाड़ियां भी ताज़ा बर्फ की परत से सफेद हो गई हैं। ठंडी हवाओं और बादलों से घाटी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। देर रात हुई बर्फबारी के बाद सुबह रोहतांग सहित घाटियों में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे और बर्फ का आनंद लिया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात हुआ है, जिससे इन इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं, राज्य के मैदानी जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी में आज मौसम साफ है और सुबह से धूप खिली है।

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार रात तक राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है। वहीं, अगले 24 घण्टों में मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व गरज-चमक के आसार हैं। इसके बाद 24 से 27 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर जिलों के ऊंचे इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को अनावश्यक रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने और खुले स्थानों पर अधिक देर तक न ठहरने की सलाह दी है।

प्रदेश में यह इस मौसम की दूसरी बर्फबारी है। इससे पहले अक्टूबर के पहले सप्ताह में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहली बार हिमपात हुआ था। ताज़ा बर्फबारी से राज्य के पर्वतीय इलाकों में ठंड का असर तेज हो गया है, जबकि मैदानी इलाकों में फिलहाल धूप खिलने से राहत बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे पहाड़ी इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा