Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
रांची, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) सदस्य अरुण जोशी ने रांची रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) करूणा निधि सिंह से मुलाकात की और रांची रेल मंडल में यात्री रेल सुविधाओं के निरंतर विस्तार तथा बेहतर रेल व्यवस्था सुधार के लिए मंडल प्रशासन के प्रति आभार जताया।
अरुण जोशी ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए त्योहार के इस मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाने के लिए डीआरएम और मंडल अधिकारियों को धन्यवाद दिया। जोशी ने अवगत कराया कि पूर्व में हुई डीआरयूसीसी और जेडआरयूसीसी की बैठकों में, पत्र के माध्यम से एवं वर्ष 2023 में रेल मंत्री से मुलाकात कर बेडरोल की रंगीन चादरें शुरू करने का सुझाव दिया था, जिसका रेल मंत्री की ओर से अब जयपुर में शुभारंभ किया जा चुका है।
मुलाकात के दौरान उन्होंने रांची-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12825, झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक तथा हटिया सांकी पैसेंजर का विस्तार बरकाकाना तक करने का अनुरोध किया। उन्होंने आग्रह किया कि यह प्रस्ताव एक जनवरी से लागू होनेवाली नई समय सारणी में सम्मिलित किए जाएं।
डीआरएम करूणा निधि सिंह ने जोशी के सभी सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने रांची और हटिया स्टेशन पर रैंप निर्माण, ट्रेनों में नियमित टिकट चेकिंग अभियान चलाने तथा यात्रियों की सुविधा से संबंधित अन्य सुझाव भी दिए।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar