Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाशिंगटन , 21 अक्टूबर (हि.स.) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय तिथिनुसार बुधवार काे व्हाइट हाउस में दीपावली मनाएंगे। दीपावली के लिए आयोजित होने वाले समारोह के लिए उन्होंने कुछ प्रमुख भारतवंशियों को निमंत्रित किया है। मीडिया खबराें के मुताबिक यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार बुधवार काे दोपहर 4 बजे आरंभ होगा जिसमें भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य, राजनयिक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले ट्रंप ने सभी अमेरिकियों को दीपावली की बधाई देते हुए इसे “अंधकार पर प्रकाश की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय” का प्रतीक बताया।
व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर जारी उनके संदेश के अनुसार, “आज, मैं दीपावली मना रहे हर अमेरिकी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं—‘प्रकाश का त्योहार’। कई अमेरिकियों के लिए दीवाली अंधेरे पर प्रकाश की जीत की याद दिलाती है। यह परिजनाें और दोस्तों को एकजुट करने, आशान्वित हाेने और नवीनीकरण की भावना अपनाने का समय भी है।”
राष्ट्रपति ने कहा, “जब लाखों नागरिक दीये और लैंप जलते हैं, तो हम इस सत्य का जश्न मनाते हैं कि अच्छाई हमेशा बुराई पर जीतेगी।”
इस बीच व्हाइट हाउस में होने वाले इस समाराेह में पारंपरिक दीप प्रज्वलन, भारतीय मिठाइयां और सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन होगा। इस दाैरान ट्रंप के लाेगाें काे संबाेधित करने की भी संभावना है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय पर्व दीपावली अमेरिकावासी भारतवंशियों के द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। पेंसिल्वेनिया, कनेक्टिकट और कैलिफोर्निया जैसे राज्यों ने इस दिन काे आधिकारिक छुट्टी के ताैर पर घोषित किया है। कैलिफोर्निया अगले साल से इस दिन स्कूलाें के बंद रहने और छुट्टी का प्रावधान करेगा। न्यूयॉर्क सिटी, न्यू जर्सी के एडिसन और जर्सी सिटी तथा टेक्सास के कुछ भागाे में भी स्कूलों में दीवाली की छुट्टी दी जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल