मां शक्ति काली पूजा पंडाल का उद्घाटन, भक्‍तों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
उद्घाटन में मौजूद अतिथिगण


रांची, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दीपोत्सव और काली पूजा के शुभ अवसर पर मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के समीप मां शक्ति काली पूजा समिति के भव्य पंडाल का उद्घाटन मंगलवार को विधिवत मंत्रोच्चारण और फीता काटकर किया गया।

पंडाल के उद्घाटन संकट मोचन मंदिर के केशव बाबा, ओमप्रकाश मिश्रा, ऋषिनाथ शाहदेव, मुख्य संरक्षक कुणाल अजमानी, शंकर दूबे, महेश सोनी और समिति अध्यक्ष श्यामानंद पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक कुणाल अजमानी ने कहा कि धर्म और संस्कृति के प्रति भक्ति और समर्पण से मां शक्ति का आशीर्वाद सदैव बना रहता है। ऋषिनाथ शाहदेव ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सनातन धर्म की पताका को विश्वभर में लहराते हैं। अध्यक्ष श्यामानंद पांडेय ने अतिथियों का चुनरी से सम्मान कर सहयोग के लिए आभार जताया।

वहीं शाम को मां काली की संध्या आरती के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। इसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मौके पर समिति के मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण दूबे, मनीष केशरी, अभिषेक पाठक, जीतेंद्र वैष्णव, नंद राज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar