Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भगवान बदरीनाथ व केदारनाथ में परंपरा और पूरे उत्साह के साथ दीपावली मनाई गई। पहली बार बदरीनाथ धाम 12 हजार दीपकों से रोशन किया गया। इस मौके पर 56 भोग भी माता लक्ष्मकी को अर्पित किए गये।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया श्री बदरीनाथ धाम व श्री केदारनाथ में दीपावली के अवसर पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिरों को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया।
श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में बीकेटीसी तीर्थ पुरोहितों व हक-हकूकधारियों के सहयोग से दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के सहयोग से दीपोत्सव 23 अक्टूबर तक आयोजित होगा। श्री बदरीनाथ धाम में श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत मेहता, भंडारी कमदी हक हकूकधारियों के साथ 12 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए और श्री लक्ष्मी माता मंदिर में 56 भोग चढाये ।इसी तरह श्री केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के साथ समन्वय कर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि मंदिर परिसर एवं मार्गों को दीपों से सजाया, वहीं बीकेटीसी श्रद्धालु दानीदाताओं के सहयोग से दीपावली व श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर हेतु मंदिर को 12 क्विंटल फूलों से श्रृंगार कर रही है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 23 अक्टूबर को बंद हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल