धामी सरकार और आंदोलनकारी छात्र नेताओं से कांग्रेस ने मांगा जवाब
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पत्रकारों से बातचीत करते।


देहरादून, 21 अक्टूबर (हि. स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने यूके ट्रिपल एससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपरलीक मामले का एक माह पूरा होने पर मंगलवार को राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आंदोलनरत परीक्षार्थियों व युवाओं का नेतृत्व करने वाले नेताओं को भी कठघरे में खड़ा करते हुए उनसे जवाब मांगा है।

कांग्रेस नेता धस्माना ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले माह सितंबर २१ को यूके ट्रिपल एससी स्नातक स्तरीय परीक्षा लीक हुई थी और उसी दिन कांग्रेस ने अपना स्टैंड स्पष्ट करते हुए सरकार से पेपर लीक की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने, लीक पेपर को निरस्त कर दोबारा पेपर करवाने और यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की थी।

धस्माना ने कहा कि सरकार और भाजपा के सुर एकदम बदल गए और मुख्यमंत्री की सीबीआई जांच की संस्तुति , एकल आयोग की सिफारिश पर पेपर रद्द करने और नई तिथि घोषित होते ही युवा छात्रों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेता सरकार का आभार व्यक्त करने लगे और सीएम को फूलों के गुलदस्ते भेंट कर सरकार की वाहवाही करने लगे। आज जब पेपर लीक को पूरा एक महीना हो गया है और मुख्यमंत्री की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश को भी तेईस दिन बीत चुके हैं। कांग्रेस सरकार से युवा बेरोजगारों व परीक्षार्थियों का नेतृत्व करने वालों से पूछना चाहती है कि सीबीआई जांच का स्टेटस, नकल कराने वाले व पेपर लीक करने वालों का पर्दाफाश कब होगा और तीसरा सवाल कि परीक्षा पेपर लीक से साफ साफ मुकरने वाले यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया को पद से हटाया जाएगा या नहीं। अगर राज्य के युवा बेरोजगार व परीक्षार्थियों को जल्द संतोषजनक जवाब सरकार से नहीं मिला तो कांग्रेस अपनी आगे के आंदोलन को रणनीति बनाएगी।

धस्माना ने पत्रकारों के जवाब में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजपुर विधायक खजान दास को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस जो आरोप पिछले चार साल से लगा रही है उस पर आज खजान दास ने मुहर लगाते हुए कांग्रेस के आरोप की पुष्टि कर दी है कि जिलों के प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में नहीं जा रहे हैं और यही हाल अधिकांश भाजपा विधायकों का है। भाजपा के वरिष्ठतम विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी ऑन कैमरा इस बात की पुष्टि की है कि प्रदेश के अधिकारी मुख्यमंत्री व मंत्रियों के आदेशों को नहीं मान रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार