बेटे की शिकायत पर सात महीने बाद कब्र से मां का शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पिंगला में बेटे की शिकायत कब्र से मां का शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया


पिंगला में कब्र से मां का शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया


कब्र से मां का शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया


पिंगला में सनसनी! बेटे की मां का शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया


मेदिनीपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.) – पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला इलाके में शुक्रवार शाम को एक अविश्वसनीय और सनसनीखेज़ घटना सामने आई। पुलिस ने अदालत के निर्देश पर करीब सात महीने पहले दफनाई गई एक महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मामले के अनुसार, मृतका के बड़े बेटे ने अपनी मां की मौत पर संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का शक जताते हुए कोर्ट में मामला दायर किया था। बेटे का आरोप था कि उसकी मां की मौत स्वाभाविक नहीं थी — और परिवार के अन्य सदस्य या किसी तीसरे व्यक्ति की संलिप्तता हो सकती है।

बेटे की याचिका पर कटक कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को शव निकालकर पुनः पोस्टमॉर्टम कराने का आदेश दिया। आदेश के बाद शुक्रवार पिंगला थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम की उपस्थिति में मृतका के कफनबंद शव को कब्र से निकाला गया।

स्थानीय प्रशासन की देखरेख में शव को खड़गपुर महकमा अस्पताल भेजा गया, जहां फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान इलाके में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों में काफी उत्सुकता और चिंता का माहौल देखा गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि महिला की मौत प्राकृतिक थी या किसी षड्यंत्र का हिस्सा।

पुलिस ने फिलहाल इस मामले में परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता