नागरबाजार हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
नागरबाजार हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार


कोलकाता, 18 अक्टूबर (हि.स.)।शुक्रवार की सुबह दमदम के नागेरबाजार इलाके में हुई महिला की हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस ने मृतका के आरोपित पति अमित बोस को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित को नागरबाजार में उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया। शनिवार को ही आरोपित को पुलिस हिरासत के आवेदन के साथ अदालत में पेश किया गया।

पुलिस के अनुसार, मृतक दंपति के बीच पहले से ही कटु संबंध थे और आरोपित को अपनी पत्नी पर शक था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद आरोपित बीरभूम फरार हो गया था। बाद में वह वापस लौट आया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय