Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 18 अक्टूबर (हि. स.)।
जांजगीर-चांपा जिले के पुटपूरा गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के नवा तालाब में एक महिला का शव उतराता हुआ मिला। मृतका की पहचान 48 वर्षीय सरस्वती राठौर के रूप में की गई है। उसके गले में ईंट बंधी हुई मिली, जिससे पुलिस को हत्या की आशंका है।
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच गांव की महिला संतोषी राठौर ने तालाब में शव उतराते देखा और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका के गले में बंधी ईंट इस बात की ओर इशारा करती है कि उसे मारकर शव को तालाब में फेंका गया हो सकता है। प्रारंभिक जांच में शव पर जलने जैसे निशान भी पाए गए हैं। हालांकि, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
मृतका के पति भरत लाल राठौर ने शुक्रवार रात करीब 8 बजे थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि गुरुवार रात को दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद वे एक साथ कमरे में सो गए थे। सुबह जब भरत लाल जागे तो उनकी पत्नी सरस्वती कमरे में नहीं थीं। आसपास खोजबीन करने के बाद भी जब वह नहीं मिलीं, तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अगली सुबह महिला का शव तालाब में मिलने से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या का मामला।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी