रणजी ट्रॉफी 2025-26: शम्स मुलानी की शानदार गेंदबाजी से मुंबई ने जम्मू-कश्मीर को 35 रन से हराया
विकेट लेने के बाद खुशी मनाते शम्स मुलानी


श्रीनगर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। शम्स मुलानी की घातक गेंदबाज़ी (7 विकेट) की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के उद्घाटन मैच में जम्मू-कश्मीर को 35 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मेज़बान टीम 243 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे और अंतिम दिन 207 रन पर ऑलआउट हो गई। यह तीन मुकाबलों में मुंबई की जम्मू-कश्मीर पर पहली जीत है।

मुंबई के लिए मुलानी ने 20.4 ओवर में 46 रन देकर 7 विकेट झटके और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

जम्मू-कश्मीर ने तीसरे दिन का खेल 21/1 से आगे शुरू किया। कामरान इक़बाल और पारस डोगरा ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। तभी कप्तान शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए मुलानी और तनुश कोटियन को लगाया, और मैच का रुख बदल गया।

26वें ओवर में एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला जब कामरान को ‘फील्ड में बाधा’ (Obstructing the field) के लिए आउट दिया गया। दरअसल, उन्होंने सरफ़राज़ ख़ान की थ्रो को हाथ से रोक दिया था। हालांकि मुंबई ने बाद में अपील वापस ले ली और कामरान को खेलने की अनुमति दी गई।

लेकिन यह साझेदारी ज़्यादा देर नहीं टिक सकी। अगले ही ओवर में मुलानी ने डोगरा को बोल्ड कर मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद अब्दुल समद और कन्हैया वाधवान भी लंच से पहले पवेलियन लौट गए और जम्मू-कश्मीर का स्कोर 41 ओवर में 127/5 हो गया।

लंच के बाद मुलानी ने कामरान को भी बोल्ड कर दिया। फिर अबिद मुश्ताक और युधवीर सिंह को लगातार गेंदों पर आउट कर उन्होंने मैच को मुंबई की झोली में डाल दिया। आखिरी विकेट के लिए औक़िब नबी और उमर नज़ीर ने 30 रन जोड़कर कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन मुलानी ने नज़ीर को एलबीडब्ल्यू कर मुंबई की जीत पक्की कर दी।

मुख्य प्रदर्शन:

शम्स मुलानी – 20.4 ओवर, 4 मेडन, 46 रन, 7 विकेट

तनुश कोटियन – 1 विकेट

औकिब नबी – 2 छक्के (अंतिम साझेदारी में संघर्ष)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे