Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तिरुवनंतपुरम, 18 अक्टूबर (हि.स.)।
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के महाराष्ट्र और केरल के बीच खेले गए मुकाबले का नतीजा ड्रॉ रहा। पहले तीन दिनों में हुई बारिश के कारण मैच का बड़ा हिस्सा प्रभावित रहा, और अंतिम दिन केवल औपचारिकताएं ही बची थीं।
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सबकी नजरें पृथ्वी शॉ पर थीं, जो मुंबई के लिए अपने रणजी डेब्यू में शतक जड़ चुके थे। इस बार वह महाराष्ट्र के लिए खेल रहे थे। आसान हो चुकी पिच और बल्लेबाजी के अनुकूल हालात में पृथ्वी को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला जब बी. अपराजित ने एम.डी. निदीश की गेंद पर प्वाइंट पर कैच छोड़ दिया।
पृथ्वी ने शुरुआत में संयम दिखाया और बड़े शॉट खेलने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करते हुए रन बनाए। हालांकि लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षय चंद्रन पर आक्रमण करने की कोशिश में वे विकेटकीपर मोहम्मद अजहरुद्दीन को कैच थमा बैठे और 75 रन पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद ध्यान रुतुराज गायकवाड़ पर केंद्रित हो गया, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया और 55 रन पर नाबाद रहे। सिद्धेश वीर ने भी 55 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने पोस्ट-लंच सत्र में आपसी सहमति से मैच ड्रॉ घोषित कर दिया।
केरल के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मैच के बाद निराशा जताते हुए कहा, “हमने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की थी और उन्हें 18/5 तक पहुंचा दिया था। लेकिन वरिष्ठ बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। रुतुराज और जलज ने अच्छी बल्लेबाजी की और दबाव कम कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “तीसरे दिन जब हम बल्लेबाजी करने उतरे, तब पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो चुकी थी, लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके। जलज की मौजूदगी ने महाराष्ट्र को रणनीतिक बढ़त दी। उन्होंने अनिकेत बावने को फील्ड फैलाने और तेज गेंदबाजी जारी रखने की सलाह दी, जिससे सलमान नज़ीर को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला।”
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
महाराष्ट्र — पृथ्वी शॉ 75, रुतुराज गायकवाड़ नाबाद 55, सिद्धेश वीर नाबाद 55।
परिणाम — मैच ड्रॉ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे