वर्चुअल दीपदान' से दुनियाभर के लोग कर रहे दीपोत्सव में सहभाग
अयोध्या दीपोत्सव


नवाचार से निखर रही दीपाेत्सव की परंपरा : जयवीर सिंह

लखनऊ, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से लॉन्च की गई ‘दीपोत्सव एआर मोबाइल एप्लीकेशन’ दीपोत्सव 2025 की सबसे चर्चित और आकर्षक डिजिटल पहल बन गई है। यह ऐप आस्था और नवाचार का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रही है। ऐप के माध्यम से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु रामायण के पावन प्रसंगों को एआर तकनीक (ऑगुमेण्टेड रियलिटी) के जरिए सजीव रूप में अनुभव कर पा रहे हैं। साथ ही, इसका वर्चुअल दीपदान फीचर दुनियाभर के लोगों को ऑनलाइन दीया जलाने और दीपोत्सव का हिस्सा बनने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अपनी समृद्ध संस्कृति को और अधिक जीवंत और समावेशी स्वरूप दे रहा है। ‘दीपोत्सव एआर ऐप’ युवाओं और नई पीढ़ी को हमारी परंपराओं और सांस्कृतिक गौरव से जोड़ने का अभिनव प्रयास है। यह ऐप भक्ति को डिजिटल युग से जोड़ते हुए, आस्था को वैश्विक मंच प्रदान करता है।'

रामायण के पांच प्रसंग हुए जीवंत

अयोध्या में राम की पैड़ी पर लगाए गए जियो-टैग्ड एआर प्वाॅइंट्स के माध्यम से आगंतुक राम-सीता स्वयंवर, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाना, राम-रावण युद्ध, राम-सीता की अयोध्या वापसी और राज्याभिषेक जैसे पांच प्रमुख प्रसंगों को 3-डी रूप में देख सकते हैं। अपने मोबाइल फोन से निर्धारित बिंदुओं को स्कैन करते ही ये दिव्य दृश्य 3डी रूप में जीवंत हो उठते हैं, मानो इतिहास आंखों के सामने स्वयं को दोहरा रहा हो। एआर माध्यम को लेकर युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

सुलभ, नि:शुल्क और युवाओं के लिए खास

दीपोत्सव एआर ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है। ऐप का डिज़ाइन कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि हर आयु वर्ग के उपयोगकर्ता इसे सहजता से प्रयोग कर सकें। इसका अनुभव न केवल मनोरंजक है, बल्कि ज्ञानवर्धक भी है। यही कारण है कि यह ऐप विशेष रूप से छात्रों, पर्यटकों और तकनीक पसंद करने वाले युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

'अयोध्या की आभा' विश्व पटल पर

ऑगमेंटेड रियलिटी ऐप ने दीपोत्सव-2025 को एक अनोखे आध्यात्मिक और तकनीकी अनुभव में बदल दिया है। इस ऐप ने कहानी, श्रद्धा और नवाचार तीनों को जोड़ते हुए अयोध्या की पवित्र भूमि को एक जीवंत डिजिटल संसार में परिवर्तित किया है। वहीं, दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोग ‘वर्चुअल दीपदान’ के जरिये दीप जलाकर इस महा उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं।

विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ की दिशा में कदम

दीपोत्सव एआर एप्लीकेशन, उत्तर प्रदेश पर्यटन की 'विकसित उत्तर प्रदेश @2047' की परिकल्पना की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है। यह आध्यात्मिक धरोहर और नवाचार के संगम से युवाओं में गर्व, सहभागिता और सांस्कृतिक जुड़ाव की नई भावना जागृत करता है।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन