Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोहोर बाह्रु (मलेशिया), 18 अक्टूबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 के फाइनल में भारत को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। तमन दाया हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार फाइनल में हारने के बाद चौथे प्रयास में खिताब अपने नाम किया।
मुकाबले की शुरुआत सतर्क अंदाज में हुई, लेकिन पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बना ली। इयान ग्रोब्बेलार ने टीम को मिला पहला पेनल्टी कॉर्नर गोल में बदलते हुए स्कोर 1-0 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में भारत ने शानदार वापसी की। पूरे टूर्नामेंट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में संघर्ष करने वाली भारतीय टीम ने अपने 48वें प्रयास में आखिरकार सफलता पाई। अनमोल एक्का ने जोरदार फ्लिक मारते हुए गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन मजबूत रक्षात्मक पंक्ति के कारण कोई भी टीम बढ़त हासिल नहीं कर पाई।
निर्णायक क्षण अंतिम दो मिनट में आया, जब भारतीय कप्तान रोहित ने पेनल्टी कॉर्नर बचाते समय गलती कर दी और इंजेक्शन से पहले लाइन छोड़ दी। इससे भारत को पेनल्टी मिली और टीम को तीन खिलाड़ियों के साथ डिफेंस करना पड़ा। इस मौके का फायदा उठाते हुए ग्रोब्बेलार ने एक और गोल दागा और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
यह भारत का सुल्तान ऑफ जोहोर कप फाइनल में रिकॉर्ड आठवां प्रदर्शन था, जबकि टीम अब तक चार बार चैंपियन रह चुकी है।
इससे पहले खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने पाकिस्तान को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे